एडीजी कानपुर ने आरटीसी प्रशिक्षण ले रही रिक्रूट महिला आरक्षियों से की बात

झांसी : अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद झाँसी भ्रमण के दूसरे दिन पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित जनपद में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही रिक्रूट महिला आरक्षियों के साथ पं0 दीन दयाल उपाध्याय सभागार में संवाद किया गया। इस दौरान में प्रशिक्षण सुविधाओं, नए कानूनों, कैरियर डेवलपमेन्ट, अनुशासन और सेवा भाव आदि के सम्बन्ध में बताया गया।रिक्रूट महिला आरक्षियों से उनके प्रशिक्षण, प्रदान की जा रही मूलभूत सुविधाओं, समस्याओं/सुझावों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। साथ  ही रिक्रूटों को पूर्ण मनोयोग, अनुशासन व समर्पण-भाव से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। आरटीसी प्रशिक्षण प्रदान कर रहे आईटीआई व पीटीआई के साथ पुलिस ऑफिस में गोष्ठी कर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस ऑफिस के सीसीटीएनएस कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर वर्तमान में शासन व विभाग से संचालित होने वाले विभिन्न पोर्टलों को समय पर अपडेट करने व ऑनलाइन सत्यापन सम्बन्धी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

साइबर अपराध थाना में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी कर वर्तमान परिदृश्य में विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की सूचना प्राप्त होने पर अपनाए जाने वाले तरीकों आदि के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ऑनलाइन ठगी के बाद अवगत होते ही तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए डेविटेड अमाउण्ट को होल्ड कराकर अधिक से अधिक धनराशि बरामद कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आम जनमासन में साइबर अपराध के प्रति जागरुकता बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद में लगातार साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। 

 

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.