कारगिल पार्क में मनाया गया 26वाँ कारगिल विजय दिवस

झांसी : आजादी के बाद हमारे देश ने कई युद्ध लडे युद्ध में देश की सेना ने अपना अद्धम साहस का परिचय देते हुऐ, कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हुये। आज कारगिल विजय दिवस के अवसर में उन शहीदों को याद करने का दिन है। इसी क्रम में आज कार्यालय जिला सैनिक कल्याण झॉसी द्वारा 26वाँ कारगिल विजय दिवस कारगिल पार्क मनाया गया। शहीद स्मारक पर माल्यार्पण एंव श्रृद्धांजलि अर्पित कर शहीदो को शहीदो याद किया तथा कारगिल युद्ध में भाग लिये सैनिको का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण झांसी अधिकारी कमाण्डर महेश श्रीवास्तव, कर्नल एस के सिंह, विंग कमाण्डर दुबे तथा जनपद के पूर्व सैनिको ने मिलकर इस आयोजन के साक्षी बने।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.