मछली पालन पट्टा शिविर टहरौली में 11 अगस्त को

झांसी : उप जिलाधिकारी टहरौली ने सूचित किया है कि तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम- चंदवारी, रमपुरा, बंकापहाड़ी, सुजवाँ, खलार व सुरबई में निहित तालाब/पोखर के दस वर्षीय मत्स्य पालन की नीलामी आवंटन की कार्यवाही तहसील कार्यालय के सभागार में दिनाँक 11 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे से 05 बजे तक आयोजित शिविर में की जायेगी।

उप जिलाधिकारी टहरौली ने यह भी बताया कि 02 हेक्टेयर से बड़े तालाबों की नीलामी/आवंटन की कार्यवाही में नियमावली के अन्तर्गत रजिस्टर्ड समिति द्वारा प्रतिभाग किया जा सकता है। तालाबों की नीलामी/आवंटन यदि उक्त तिथि को नहीं हो पाती है, तो उनकी नीलामी/मत्स्य पालन आवंटन प्रत्येक शुक्रवार को (राजकीय अवकाश को छोडकर) निरन्तर की जायेगी। आवंटन एवं नीलामी सम्बन्धी विस्तृत जानकारी राजस्व विभाग की बेवसाइट bor.up.nic.in  पर तथा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

 

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.