जिलाधिकारी नेलोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

झांसी : जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 के आयोजन के संबंध में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 दिनांक 27 जुलाई 2025 को प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एक सत्र में जनपद के 43 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 18984 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा को एक नई चुनौती के रूप में लिया जाना चाहिए। उन्होंने परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अधिकारियों से विशेष ध्यान और बेहतर तालमेल की अपेक्षा की, उन्होंने परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी तैयारियां का मौके पर परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।  
परीक्षा केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी कार्मिकों की ड्यूटी की जानकारी ली और समय से ड्यूटी पर पहुँचने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका महत्वपूर्ण है, अतः संवेदनशील होकर अपने कार्यों  का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए केंद्र पर बायोमेट्रिक के लिए पर्याप्त और क्रियाशील उपकरण उपलब्ध है की जानकारी ली, ताकि अभ्यर्थियों को लंबी कतारों का सामना न करना पड़े। उन्होंने एंट्री प्वाइंट पर ही महिला/ पुरुष अभ्यर्थियों की तलाशी लिए जाने के लिए अलग अलग कक्ष निर्धारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए यह भी कहा कि परीक्षा सही समय पर शुरू हो, इसके लिए समय से तलाशी और बायोमेट्रिक प्रक्रिया पूरी हो जाये। सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे कार्यशील रहें और कंट्रोल रूम से पूरी निगरानी रखी जाए। सही प्रश्न पत्र समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचें। प्रश्न पत्रों की निकासी और उत्तर पुस्तिकाओं को ट्रेजरी में जमा करने के लिए एडीएम प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान पुलिस बल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में ओएमआर शीट परीक्षा केंद्र से बाहर न जाए, जब तक सभी ओएमआर शीट जमा नहीं हो जाती है उसके बाद ही अभ्यर्थियों को छोड़ा जाए। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों को विशेष रूप से यह जानकारी दिए जाने पर बल दिया। जनपद में उ.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारम्भिक परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने राजकीय पॉलीटेक्निक, जी.आई.सी., एल.वी.एम. इण्टर कॉलेज एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन्ट्री प्वाइन्ट, क्लाम रूम आदि को देखा तथा परीक्षा कक्ष में पर्याप्त प्रकाश एवं पंखा की व्यवस्था किये जाने के अतिरिक्त वर्षा के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्था रखे जाने आदि के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज    सहित अन्य केन्द्र व्यवस्थापक कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.