हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में हरियाली नृत्य प्रतियोगिता

झांसी - मऊरानीपुर तहसील के ग्रामोदय इण्टरनेशनल स्कूल सभागार में हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में हरियाली नृत्य प्रतियोगिता रैंप वॉक प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिता में 45 महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कंचन गुप्ता चेयर पर्सन ने किया। मां सरस्वती चित्र की पूजा पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन स्वाति तिवारी, भारती कुशवाहा, हेमलता, सीता, शिवानी, पूजा, आदि अतिथियों द्वारा किया गया गया। तत्पशात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ उक्त अवसर पर गायन प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया नृत्य प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने और रैम्प वाॅक में 20 प्रतिभागी शामिल रहे। निर्णायक मंण्डल में प्रीति श्रीवास ,रजनी तिवारी और रजनी अग्रवाल उपस्थ्ति रहे। गायन प्रतियोगिता मे स्वर लय और ताल के आधार पर कविता प्रथम, नैंशी द्वितीय, और प्रीति तीसरे स्थान पर रहीं नृत्य प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, मौली द्वितीय और स्वेता तिवारी तीसरे स्थान पर रहीं। रैंप वॉक में नैंसी साहू विनर रही। विजयी सभी प्रतिभागियों को चेयर पर्सन द्वारा पुरस्कार दिए गए। हरियाली तीज पर पारंपरिक तरीके से सभी उपस्थित महिलाओं ने झूलो का भी आनंद और लुफ्त लिया। इस अवसर पर बच्चों मे नव्या, अनिका, किव्यांशी, भाार्गव, मंयक, राघव, रिघ्दि, नित्या, अंश, सिदरा, शिवाय, माही, सानवी, देवांक, लक्ष्मी, सात्विक तिवारी, अविका, इशा सेन, कुंज, पूर्वी, स्वेक्षा, महक, रियांश ने भी डांस करके कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई। कार्यक्रम में संध्या प्रजापति, कविता यदुवंशी, स्वाति तिवारी साधना देवी, हमलता सेन, दुर्गेश राजा बुंदेला, राश्मी बरार, सविता स्नेही, संगीता सिंह, प्रज्ञा सिंह, शिवानी सिंह, कविता यादव, प्रीति यादव अभिभावक सहित भारती सचदेवा, जैनिस, मोेनिका साहू भारती गुप्ता, सहाना, अर्चना, मनीषा, अंजली विश्वकर्मा आस्था जैन कल्पना गुप्ता आदि टीचर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंजू यादव ने किया।
रिपोर्टर -संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.