रिमझिम बारिश में शिवमय हुआ नगर मऊरानीपुर, द्वादश ज्योतिर्लिंग का हुआ भव्य नगर भ्रमण

झांसी - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा विश्व शांति भवन गांधीगंज मऊरानीपुर द्वारा श्रवण मास एवं सावन तीज के सुअवसर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन नगर भ्रमण की भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास जी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र आर्य जी, मऊ देहात प्रधान भ्राता गुड्डू मिस्त्री जी कार्यक्रम संचालिका मऊरानीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चित्रा बहनजी गुरसराय केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी बरूआसागर केन्द्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उमा दीदी जी कैप्टन मूलचंद्र वर्मा जी द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग का महाभिषेक तिलक पूजन एवं माल्यार्पण कर एवं शिव ध्वज दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया गया। यह रैली रिमझिम बारिश में भी ब्रह्माकुमारी आश्रम से शुरू होकर टीकमगढ़ चौराहा दुबे चौक होते हुए मेन बाजार से नगर पालिका चौराहा से वापिस ब्रह्माकुमारी आश्रम पर समापन हुआ। इस रैली का जगह जगह फूल बरसाकर एवं शिव भोलेनाथ को माला पहना कर स्वागत किया गया। साथ ही साथ राधे कृष्ण की झांकी भी सजाई गई। इस रैली में सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, ओंकारेश्वर, मल्लिकार्जुन, नागेश्वर, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर , भीमाशंकर ,रामेश्वर, उज्जैन महाकाल, केदारनाथ, बैद्यनाथ आदि के समस्त नगरवासियों ने दर्शन कर अपनी अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करी। ब्रह्माकुमारी चित्रा बहनजी ने इस रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा कि पावन श्रवण मास में हमारे मऊरानीपुर क्षेत्र के नगरवासी शिव भोलेनाथ के 12 स्वरूपो का दिव्य दर्शन एक साथ कर पुण्य लाभ अर्जित कर सके। इस रैली में बीके रचना दीदी, बीके कल्याणी दीदी, बीके रेखा बहन, बीके दीक्षा बहन, बीके वरदानी बहन, बीके आरती बहन, बीके विद्या बहन, विनोद साहू, दीपू गुप्ता, कल्याण पटेल, अशोक प्रजापति, शिवकुमार प्रजापति, अशोक प्रकाश भाई, हरिदास साहू, कृष्णकांत, शिवदयाल पटेल, प्रांजल रस्तोगी, खेमचंद्र, सुरेश भाई, सुमन साहू, कमला, कुसुम लता कुशवाहा, विनीता साहू, अन्नू सक्सेना, मुनीक्षा पटेल, ऊषा, तनिष्का यादव, रामकुमारी यादव, रीता, शांति, हरबी कड़ौड़ी, सुनीता सेन, पानकुवर, रामकुंवर, राधा, देवीबाई, बेनीबाई, रत्ना साहू, आशा अनुष्का गुप्ता, वंदना गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.