समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में 7626 ने दी परीक्षा,11358 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

झांसी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रा0)- 2023 की जनपद में 27 जुलाई 2025 (रविवार) को 43 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करायी गई। आयोजित होने वाली परीक्षा सुबह 09:30 से दोपहर 12:30 बजे तक एक सत्र में संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने नकलविहीन व सुचितापूूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज,बुंदेलखंड महाविद्यालय, वीरांगना रानी झलकारी बाई गर्ल्स कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और प्राचार्य /केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शूचितापूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कार्यवाही होगी। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा में किसी भी प्रकार का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक सामान/उपकरण, घड़ी आदि ले जाना पूर्ण प्रतिबन्धित रहा। परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर परीक्षार्थियो की तलाशी लेते हुए यह सुनिश्चित कराया गया कि किसी भी अनुचित साधन के प्रयोग को पूर्ण तरह रोका गया। मौके पर महिला परीक्षार्थियो के तलाशी के लिये विधिवत इनक्लोजर/केबिन बना कर ली जाए। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गये अनुदेशो का सभी प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक, मजिस्ट्रेट भली भांति निर्देशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराया गया।परीक्षा केन्द्रों पर 43 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो के अलावा 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई, केन्द्र व्यवस्थापको द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश एवं सीटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था पहले से सुनिश्चित किया गया। परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर लगाये गये समस्त सी0सी0टी0वी0 कैमरा अनवरत चालू हालत में मिले। परीक्षा नोडल अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जानकारी देते हुये बताया कि आज 27 जुलाई 2025 को जपनद में 43 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा में 18984 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु परीक्षा में 7626 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, ज़िला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रति वर्मा सहित पुरुषाधिकारी एवं पुलिस बल,केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - अंकित साहू
No Previous Comments found.