संघर्ष महिला संगठन ने किया मानसून फेस्टिवल तीज क्वीन कार्यक्रम का आयोजन

झाँसी - संघर्ष महिला संगठन के तत्वाधान श्रावण मास के अवसर पर मानसून फेस्टिवल तीज क्वीन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष किरन रावत एवं डॉ नीति शास्त्री  समाजसेविका उपस्थिति रहीं। अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर अलका शेट्टी और ईशा अरोरा सम्मिलित रहे। इस अवसर पर संगठन की प्रेसिडेंट नेहा तिवारी को दिल्ली में मिसेज़ एशिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने पर सभी सदस्यों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला सदस्यों ने रैंप वॉक और सोलो डांस कर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तीज क्वीन का फर्स्ट पुरस्कार डॉक्टर फैरी एवं फर्स्ट रनर अप का पुरस्कार नूपुर अग्रवाल को मिला जबकि सेकंड रनर अप के रूप में साक्षी शिखा अरोरा ने विजयी रही, तीनों विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बेस्ट सोलह श्रंगार  में ज्योति नगरिया, बेस्ट ब्यूटी  में कशिश अग्रवाल, बेस्ट स्टाइल  में अंकिता अग्रवाल, बेस्ट डांस  में उपासना गुप्ता, बेस्ट स्माइल  में दीप्ति सोनी, बेस्ट कॉन्फिडेंस  में संयुक्ता शर्मा ने जीत हासिल की, मंच पर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा विजयी घोषित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी, प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, वॉइस प्रेसिडेंट मोना राय, ट्रेजरार रक्षा शर्मा, सेक्रेटरी अंजलि अग्रवाल, प्रोग्राम डायरेक्टर प्रियंका नाछोला, चांदनी हयारण, सीनियर मेंबर शिल्पी गुप्ता, ओमनी राय, अंकिता अग्रवाल, प्रेरणा साहवानी, तमन्ना राय, कशिश अग्रवाल व अंय मेंबर्स  में ज्योत्स्ना, दीपा अग्रवाल, सोनिया सिंह, संचिता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, सीमा मोदी, रूपाली गर्ग, नीतू अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, जया पमनानी, श्वेता जैन, राधा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता, प्रियंका परिचा, नीलम नरवानी, नेहा अग्रवाल, हिना  प्रियंका अग्रवालआदि उपस्थित रही।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.