बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सीट लॉक प्रणाली से जुड़ी नई नीति लागू

झांसी - विद्यार्तियों को अब सीट लॉक करने के लिए एकल रूप से पूरे कोर्स की फीस एक साथ जमा करनी होगी। पहले छात्रों को अपकमिंग एडमिशन में सीट लॉक करने हेतु केवल ₹5,500 जमा करने की अनुमति थी, जो आंशिक या ग्रेड भरने पर बाकी की फीस बाद में भरनी होती थी।नई व्यवस्था के तहत यह आंशिक डाउन पेमेंट विकल्प अब समाप्त हो चुका है; छात्रों को सम्पूर्ण ट्यूशन व फीस अमाउंट एडमिशन के समय ही जमा करना अनिवार्य किया गया है। छात्र वर्ग असंतुष्ट: पूर्व की ₹5,500 की सुविधा अब न होने के कारण कई विद्यार्थी परेशान हैं, खासकर वे जो आर्थिक रूप से तैयार नहीं होते।स्कॉलरशिप धारकों एवं सरकारी या विश्वविद्यालय-आधारित छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों को पूरी फीस जमा करना मुश्किल हो सकता है।
रिपोर्टर :- आकाश कौशल
No Previous Comments found.