प्रभारी मंत्री ने संभव अभियान रैली को दिखाई हरी झण्डी,

झांसी : राज्य पोषण मिशन के अन्र्तगत माह जून से सितबंर में आयोजित संभव अभियान में प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार आंगनबाडी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं की रैली का आयोजन किया गया है। प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने समस्त कार्यकत्री/सहायिका को संबोधित करते हुए कहा कि पोषण संवर्धन की ओर एक कदम के अन्तर्गत गर्भावस्था में पोषण की छः बातें, गर्भावस्था की पहली तिमाही में पंजीकरण, गर्भ के चैथे माह से प्रतिदिन कैल्शियम की दो गोलियों का सेवन करने की सलाह दें।साथ ही उनके द्वारा ऑगनबाडी कार्यकत्री को बहुत ही महत्वपूर्ण पद बताया गया, जो केन्द्र पर आने वाले बच्चों एवं गर्भवती/धात्री महिलाओं के लिये माता यशोधरा जैसी भूमिका निभाती है। ऑगनबाडी केन्द्र पर आने वाले बच्चों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य संबधी जानकारी देकर उन्हे जीवन पर्यन्त स्वस्थ्य रखती है। केन्द्र पर आने वाले समस्त लाभार्थियों को वजन समय से लेते हुए उनके पोषण स्वास्थ्य में सुधार लाते हुए कार्य करें।
प्रभारी मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य द्वारा सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया। रैली सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर चित्रा चैराहा कमिश्नरी होते हुए बीकेडी चैराहे आदि का भ्रमण करते हुए विकास भवन झांसी पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष हेमन्त परिहार, जिला कार्यकम अधिकारी विपिन कुमार मैत्रेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एन०के०जैन, बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश सिंह राजपूत, श्रीमती स्नेहा गुप्ता सहित समस्त मुख्य सेविकायें उपस्थित रही।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.