घर बैठकर मतदाता सूची का कार्य करने वाले बीएलओ पर होगी सख्त कार्रवाही

झांसी : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी के तहत निर्वाचक नामावली के वृहत पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचन से पहले मतदाता सूची के व्यापक और त्रुटिरहित पुनरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपा। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने उपस्थित ईआरओ/एईआरओ सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन व अन्य प्रविष्टियों की शुद्धि के काम को संवेदनशील होकर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव होती है ऐसे में इसे अद्यतन त्रुटि रहित और पारदर्शी बनाना आवश्यक है। सभी संबंधित अधिकारी पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि बीएलओ किसी भी दशा में घर बैठ कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य न करें इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए, शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटने से पूर्व नोटिस दिए जाने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण कार्य में शामिल सभी कार्मिकों को पहले प्रशिक्षण देकर उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशिक्षण छोटे-छोटे समूह में दिया जाए, बीएलओ को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर गणना कार्ड पर पात्र मतदाताओं का नाम अंकित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्धारित तिथियों पर नामावली का प्रकाशन प्रात्पतियों व दावों का तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आपत्ति को लंबित न रखा जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) जुनैद अहमद ने उपस्थित ईआरओ/एईआरओ को निर्देश दिए कि जनपद में 753 मतदेय स्थल हैं सभी का भ्रमण करते हुए उनकी वास्तविक स्थिति की सूचनाएं उपलब्ध कराएं, यदि बूथ जर्जर अथवा संपर्क मार्ग के कारण पहुंचना मुश्किल है तो उन कमियों को दूर कराया जा सके। उन्होंने कहा की बूथ पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित बैठक में अपर जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह अभियान 18 जुलाई 2025 से शुरू होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेगा। इस अवधि में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, जबकि पुराने नामों का सत्यापन, परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन भी किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह पुनरीक्षण कार्य सार्वजनिक अवकाशों में भी जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके लिए सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन एवं प्रशिक्षण समयबद्ध रूप से दिया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने मुख्य तिथियां और गतिविधियां के विषयक जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई से 18 अगस्त 2025, बीएलओ/पर्यवेक्षकों को कार्यक्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम होगा,19 अगस्त से 22 सितंबर 2025 तक 01जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने हेतु ऑनलाइन आवेदन का कार्य, 23 से 29 सितंबर 2025, प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की घर-घर जाकर जांच बीएलओ द्वारा की जाएगी, 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025, संशोधन, परिवर्धन/विलोपन के आधार पर हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार कर कार्यालय में जमा होगीं, 07 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025, तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार करना एंव 25 नवंबर से 04 दिसंबर 2025 को मतदान स्थलों का क्रमांकन, मैपिंग, फोटो प्रतियाँ आदि तैयार करने का कार्य संपादित होगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 05 दिसंबर 2025 को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा 06 से 12 दिसंबर 2025 तक सूची का निरीक्षण और दावे/आपत्तियों को प्राप्त करने की प्रक्रिया जिसमें 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को शामिल किया जाएगा।20 से 23 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद संशोधित पाण्डुलिपि 15 जनवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सुनियोजित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पुनरीक्षण प्रक्रिया को सुनियोजित, पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे, इसका विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले मतदाता सूची का यह पुनरीक्षण कार्यक्रम लोकतंत्र की मजबूती और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। अधिकारी-कर्मचारी इसे गंभीरता और जिम्मेदारी से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अखिल कुमार पांडेय,एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी, एसडीएम गरौठा सुनील कुमार, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या सहित समस्त तहसीलदार,खंड विकास अधिकारी/ समन्वयक अधिकारी एंव सहायक समन्वयक अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.