ज्ञानस्थली विद्यालय में हुआ मेधावी विद्यार्थियों का भव्य सम्मान

झांसी :  ज्ञानस्थली शिक्षण समूह द्वारा ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र व छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान से नवाजते हुए भविष्य के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अशोक शांडिल्य, वरिष्ठ भाजपा नेता मनमोहन गेड़ा, राम सिया यादव तथा आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद खान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंधक डॉक्टर आरसी गुप्ता, अर्चना गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति हुई। ज्ञान स्थली शिक्षण समूह के विद्यालयों में ज्ञानस्थली पब्लिक इंटर कॉलेज हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम शिवाजी नगर, गुरुकुल इंटर कॉलेज गुमनावारा तथा ज्ञान स्थली बालिका इंटर कॉलेज बड़ागांव गेट बाहर के बोर्ड परीक्षाओं के सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा मेडल प्रदान कर सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने कहा कि मेधा किसी की मोहताज नहीं होती। ज्ञान स्थली शिक्षण समूह की उत्तम शिक्षण व्यवस्था से जनपद में श्रेष्ठतम परिणाम सदैव बोर्ड परीक्षा में प्राप्त होते हैं, जो एक अनुपम मिसाल है। हाई स्कूल परीक्षा में जनपद में शिवानी यादव ने सातवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया, इसलिए ज्ञान स्थलीय शिक्षण समूह के कई मेधावी विद्यार्थियों ने उच्च पदों पर पीसीएस अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर आदि सर्वोच्च पदों पर पदस्थ होकर विद्यालय का नाम तथा रानी झांसी की वीर भूमि, अपने माता-पिता तथा गुरुजनों के नाम को गौरवान्वित करने का काम किया है।

 अंत में प्रधानाचार्य पूजा सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
 इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य पूजा सोनी, सुल्ताना खातून, ज्योत्सना सिंह, प्रेम प्रकाश गुप्ता, मनोज पुरवार, एलआर सोनी, अपर्णा, रीना सोनी, राजीव शरण, सुशील राय, राजीव खटीक, रामेंद्र मिश्रा, भावना श्रीवास्तव, राकेश, सतीश यादव व शैलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.