आश्वासनो के बाद भी नहीं किया गया कमल रेजीडेन्सी वासियों की पेयजल समस्या का निदान

झांसी : शासन प्रशासन द्वारा हर घर जल योजना को लेकर लंबे चौड़े दावों के विपरित महानगर के कई क्षेत्रों में अभी तक पाइप लाइन भी नहीं पहुंच सकी है। नारायण बाग रोड स्थित एक विवाह घर के सामने डडियापुरा (शिवाजी नगर) स्थित कमल रेजीडेन्सी कॉलोनीवासी विगत करीब दस वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। कालोनी वासियों के अनुसार जल निगम की सरकारी पाईप लाईन कॉलोनी के गेट तक है जिसे चालू कराते हुये कॉलोनी के अन्दर तक बढ़ाये जाने की मांग पर सुनवाई नहीं की जा रही है। नौ बार सम्पूर्ण समाधान दिवस सहित अधिकारियों को दर्जनों बार शिकायती पत्र दिए जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है।बताया कि मण्डी रोड से नारायण बाग की ओर जाने वाले रास्ते पर गली में स्थित कमल रेजीडेन्सी डडियापुरा (शिवाजी नगर) में अपनी मेहनत की कमाई के बहुत बड़े अंश से विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत आवासीय कॉलोनी में अपने आशियाने तो बना लिये परन्तु दस वर्षों से भी अधिक समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी वह सरकार की मूलभूत आवश्यकताओं सड़क, बिजली, नाली एवं मीठे पानी आदि की समस्यायों से जूझ रहे है, जिसमें पानी एक मूलभूत गंभीर समस्या है । उल्लेखनीय है कि उक्त कॉलोनी के बाहर मैन गेट से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही जल निगम की पाईप लाईन पड़ी होने के बावजूद भी कॉलोनी में आज तक पाईप लाईन नहीं डाली गयी चूँकि उक्त कॉलोनी की बोरिंगों में खारा पानी है जो कि पीने योग्य नहीं है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि वह जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। परन्तु कोई समाधान न होने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगभग तीन वर्षों में अब तक नौ बार प्रार्थनापत्र दिये जाने के बावजूद पेयजल हेतु पाईप लाईन नहीं डाली गयी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में पेयजल जैसी गम्भीर समस्या हेतु फर्जी निस्तारण दर्शा दिया गया।
क्षेत्र वासियों के अनुसार प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुकेश पाल ने करीब दो महीने पहले बताया था कि हर घर नल योजना पर तेजी से काम चल रहा है। कमल रेजीडेंसी के लिए भी स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। करीब एक महीने में कालोनी वासियों की समस्या का निदान कराए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन करीब दो महीने बाद भी समस्या का समाधान नहीं किए जाने से कालोनी वासियों में खासा आक्रोष व्याप्त है।
No Previous Comments found.