राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच के केंद्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने मनाया जन्मदिन

झांसी : आज राष्ट्रभक्त संगठन एवं हिंदू समन्वय मंच के केंद्रीय अध्यक्ष व सहकार भारती के विभाग संयोजक का जन्मदिन कार्यकर्ताओं में बड़े जोश व धूमधाम के साथ मनाया सर्वप्रथम बुंदेलखंड में प्रथम बार आज दक्कन वाले यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें ओरछा से कावड़ लेकर कांवरिया चिरगांव शिवालय तक 3 घंटे के समय की जगह 2 घंटे 15 मिनट में ही पहुंच गए सुबह 5:00 बजे से चलकर दौड़ते हुए 7:15 पर चिरगांव पहुंच गए उसके बाद चिरगांव नगर भ्रमण कर 7:30 पर शिवालय में कावड़ चढ़ाई आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया फिर गौशाला में गौ भंडारा हुआ और संत भंडारा भी हुआ आज कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि देश क्षेत्र में समाज हित में सनातन संस्कृति के हितार्थ लगातार काम करते रहेंगे और कार्य की गति को बढ़ाएंगे साथ ही साथ स्थापना दिवस का कार्यक्रम अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा आए हुए समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं मीडिया के लोगों ने जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित का जन्मदिन मनाया उसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार ज्ञापित किया वह कहा कि अंतिम सांस तक सनातन और हिंदुत्व के लिए कार्य करते रहेंगे और नए नए लोगों को विकसित कर इस कार्य में लगाकर आगे बढ़ाएंगे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.