व्यापार मंडल ने बेतहाशा बिजली कटौती और ऊर्जा मंत्री के अमर्यादित बयान के विरोध में दिया ज्ञापन

झांसी : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश व्यापी आह्वान पर दिनांक 01 अगस्त 2025 को जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता व महानगर अध्यक्ष बृजबिहारी सोनी के संयुक्त नेतृत्व मे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिलाधिकारी के माध्यम से एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें उठाई गईं—
1.प्रदेश भर में हो रही बेतहाशा बिजली कटौती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।
2.उत्तर प्रदेश नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित लगभग 45% विद्युत दर वृद्धि को स्थगित किया जाए, क्योंकि यह व्यापारियों, उद्योगों और आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने वाला कदम है।
3.फिक्स चार्ज जैसी अनावश्यक वसूली को पूर्णतः समाप्त किया जाए।
4.ऊर्जा मंत्री द्वारा व्यापारियों (बनियों) पर की गई अवमाननापूर्ण टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी जाए, ताकि समाज में व्याप्त आक्रोश समाप्त हो सके।
उक्त मांगों को लेकर व्यापारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। यदि सरकार ने शीघ्र कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया, तो व्यापारी समाज को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं समस्त व्यापारिक इकाइयों, झाँसी ने मिलकर यह ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी है कि व्यापारियों की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रमुख रूप से निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सोनी जीतू नरेश गुप्ता अतुल किल्पन पुनीत अग्रवाल प्रदीप नगरिया जयकिशन प्रेमानी कंचन आहूजा आदर्श गुप्ता प्रदीप त्रिपाठी जगदीश बजाज मनोज रेजाअशोक अग्रवाल मुकेश मारवाड़ी राजेन्द्र शर्मा अजय जैन अरविंद तिवारी सुरेश साहू संजय अग्रवाल कैलाश कुशवाहा सुरेन्द्र गुप्ता दीपक लालवानी ओम राजपूत काजू महाराज राकेश शर्मा रजनी गुप्ता नीलम खन्ना उषा सेन अशोक साहू वासुदेव नेनवानी महेश डेंगरे दिनेश नीखरा राकेश रावत (पसुदर्शन कथूरिया साकेत माहेश्वरी मनाली गोयल अंकित राय सुनील हिरवानी अनिरूद्ध शर्मा सुबोध पटैरिया राजेन्द्र चक्रवती नरेंद्र राय हंसारी राहुल भंडारी दीपक जैन मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.