अयोध्या में विराजे रामलला के दर्शन के लिए क्षेत्रीय पार्षद ने भेजा मातृशक्ति को

झांसी : एक वर्ष पूर्व लिए गए संकल्प को पूरा करते हुए नगर निगम के वार्ड क्रमांक 3 भट्टा गांव के पार्षद अमित राय ने वार्ड की मातृशक्ति को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान
पार्षद अमित राय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व भगवान राम के मंदिर के पीले चावल उन्होंने घर-घर बांटे थे और यह संकल्प दिया था कि अपने वार्ड से वार्ड वासियों को प्रभु राम लाल के दर्शन के लिए ले जाएंगे।एक वर्ष के बाद श्रावण मास में यह समय आया और शनिवार की शाम वार्ड की लगभग 60 से 70 महिलाओं को बस के माध्यम से अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए रवाना किया गया यह यात्रा तीन दिवसीय होगी । अमित ने बताया कि यह यात्रा मातृशक्ति के लिए बिल्कुल निशुल्क है इसका सारा खर्च उन्होंने स्वयं उठाया है। उन्होंने कहा कि आगे भी भविष्य में इस तरह के और भी धार्मिक आयोजन किए जाएंग।
इस अवसर पर लाला परिहार, जमुना ठेकेदार, स्वामी राय, रामकुमार राय, राजेश राय, सुधीर कुशवाहा, राजोतिया जी, राजू भाई,, अर्जुन मुठेले, चंद्रभान अहिरवार, मंगल कुशवाह, दीपक वर्मा, चुनमुन भाई, सुशील, रितेश कुशवाहा, मोहित कुशवाहा, रोहित कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.