हसमुख हनुमान मंदिर पर एक महा चलेगी रामधुन 11 अगस्त को होगा विशाल भंडारा

झांसी : महारानी लक्ष्मीबाई के किला गेट के सामने प्राचीन हसमुख हनुमान मंदिर पर एक माह तक चलने वाली रामधन के कार्यक्रम में भक्तों और संतों का जमावड़ा लग रहा हैl प्रतिदिन हनुमान जी का श्रृंगार आरती हवन पूजन किया जा रहा हैl यह कार्यक्रम श्रावण मास के पवित्र महीने में गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ होकर रक्षाबंधन वाले दिन इसका समापन होगा।मंदिर के चरण सेवक हरेंद्र सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर वर्षों पुराना है और महारानी लक्ष्मीबाई के समय से यह मंदिर यहां स्थापित है जिस पर प्रतिदिन महारानी लक्ष्मीबाई भी पूजा अर्चना करती थी तभी से यहां की मान्यता है। उन्होंने बताया कि लगभग 18 वर्ष से यहां पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते चले आ रहे हैं और अभी रामधुन का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे भक्तों के द्वारा 24 घंटे सीताराम नाम का जाप किया जा रहा है आने वाली 11 अगस्त को विशाल भंडारे तथा अखंड रामायण पाठ के साथ रामधन का समापन किया जाएगा ,जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित होकर लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे।
कार्यक्रम में रामकुमार, बद्री शर्मा ,अरविंद सोनी ,मनोज साहू ,बृजेश शर्मा ,मयंक, करण विश्वकर्मा ,झारखंडी बाबा, अरविंद वकील साहब, गोविंद भाऊ, हिमांशु पाठक, शंकर विश्वकर्मा, रामकृष्ण नायक, प्रदीप साहू ,मूलचंद मिस्त्री ,रज्जू महाराज आदि प्रतिदिन अपना सहयोग दे रहे हैं।
No Previous Comments found.