शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न

झांसी : शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी वार्डो, मण्डलों और ब्लाक अध्यक्षों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश की। प्रगति की गहनता के साथ समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सतत् प्रयासरत रहना परम आवश्यक है।  नवआगन्तुक राहुल शाक्या और अर्जुन कुमार का स्वागत किया गया। इस मौके पर भरत राय, डा0 काशीराम, शंभू सेन, अखिलेश गुरूदेव, प्रीति श्रीवास, अब्दुल जाविर, वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा, शहनवाज खान, मनोज तिवारी, पार्वती चौधरी, शिखा तिवारी,  काशीराम सेन, अखलाक मकरानी, पवन राज, मो0 इस्लाम खान, शिव नारायण प्रभुदयाल साहू, दयाल प्रसाद साहू, मो0 रशीद मंसूरी, किरन साहू, स्टेला मसीह, यर्थाथ, रोहित मिश्रा, राजकुमार सेन, काली चरण, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, अजय तिवारी, राहुल सिंह, रूपेन्द्र शाक्या, सुरेन्द्र श्रीवास, सुरेन्द्र सिंह यादव, पंकज गांगिल, एम ए वर्मा, संजीव गुप्ता, हरिओम श्रीवास, मुमताज खान, नूरउददीन खान, नीरज सेन, इमरान खान, रोविश खान, दिनेश कुमार वर्मा, प्रवेश मगन, अर्जुन कुमार, अरविन्द सिसौदिया, इरफान, वीके झा, शेख अरशद, नरेश पहलवान, संकल्प अग्रवाल, दिव्यांश चौधरी, मज़हर अली और बहुत से कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभा का संचालन शहनवाज ने और आभार अखिलेश गुरूदेव ने व्यक्त किया।

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.