नगर निगम परिसर में बाबा नगर सेन मंदिर एवं दलित आवास बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

झांसी : आज बाबा नगर सेन मन्दिर एवं दलित आवास बचाओं संघर्ष समिति झांसी की बैठक सभाषद श्रीमति नीता विकास यादव की अध्यक्षता में नगर निगम परिसर पर हुई। जिसमें वक्ताओं ने नगर सेन बाबा मन्दिर एव मन्दिर की जमीन पर अवैध तरीके से नेशनल हाफिज सिद्दकी कमेटी द्वारा मन्दिर के ऊपर निर्माण कराकर कब्जा कर लिया है। वाल्मीकि समाज के समस्त संगठनों ने अपनी आस्था पर हमला होना बताया जिससे वाल्मीकि समाज के अन्दर काफी रोष व्याप्त है। समिति ने निणर्य लिया है कि तीन दिन के अन्दर मन्दिर को कब्जा मुक्त नहीं किया गया तो संघर्ष समिति एंव वाल्मीकि समाज झौंसी नगर सेन बाबा मन्दिर नगर निगम कम्पाउण्ड में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी नेशनल हाफिज सिदद‌की इण्टर कॉलेज मेनेजमेन्ट की होगी। वक्ताओं में लाखन पहलवान् श्रीमति नीता विकास यादव पार्षद, शिव कुमार बग्गन, विकास यादव, अशोक प्याल, कुन्दन नेता, शम्भू नरवारे राजेश बाबा, मनोज बौहद अमर केसले, अनिल मेहोलिया, अखिलेश सरस डॉ० पप्पू राम सहाय, सुरेश ठेकेदार सजय धारू प्रमोद सहोतिया, सौरभ करीसिया, प्रकाश चौधरी, अनुप करोसिया विशाल चौहान, बरखा सरदा, गुडढ़, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अखिलेश सरस ने एव सभी का आभार दूमा बाई एंव रानी केसले ने किया।

रिपोर्टर : अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.