फ्रेंडशिप डे पर विद्यालय परिसर बच्चों की हँसी, रंग-बिरंगे बैंड्स और स्नेह के प्रतीकों से सजा हुआ आया नजर

झांसी : जी किड्स प्ले स्कूल, दुबे चौक सेंटर मऊरानीपुर में आज बच्चों के लिए एक खास और यादगार दिन रहा। फ्रेंडशिप डे के अवसर पर विद्यालय परिसर बच्चों की हँसी, रंग-बिरंगे बैंड्स और स्नेह के प्रतीकों से सजा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और ‘दोस्ती गीत’ से हुई, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मधुर स्वर में दोस्ती की अहमियत को साझा किया। नन्हें छात्रों ने अपने नन्हें हाथों से एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बाँधकर दोस्ती का सुंदर संदेश दिया। उनके मासूम चेहरों पर चमक और रिश्तों में मिठास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा आयोजित गतिविधियों में शामिल रहे –रंग भरो प्रतियोगिता: जिसमें बच्चों ने 'दोस्ती' पर आधारित चित्रों को रंगों से सजाया। कविता पाठ: छोटे बच्चों ने सरल लेकिन भावनात्मक कविताओं के माध्यम से अपने मित्रों के प्रति प्रेम व्यक्त किया। ग्रुप गेम्स: बच्चों ने मिल-जुलकर कई मजेदार खेल खेले, जिससे सहयोग और टीम भावना को बल मिला।

विद्यालय की शिक्षिका टीम ने बच्चों को दोस्ती का असली अर्थ समझाया — कि एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। बच्चों को टॉफी, चॉकलेट और विशेष फ्रेंडशिप बैंड भी उपहार स्वरूप दिए गए। शिक्षक  ने कहा —"बचपन की दोस्ती ही जीवन की सबसे सच्ची और निश्छल होती है। हमें खुशी है कि हमने बच्चों को एक-दूसरे के साथ प्रेम और सम्मान से जीने की भावना दी।"कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों के सामूहिक फोटो सेशन और "वी लव अवर फ्रेंड्स"  जैसे नारों के साथ हुआ।  यह दिन बच्चों के दिलों में हमेशा के लिए एक मीठी याद बन गया। इस अवसर पर सेंटर हेड कीर्ति चौधरी जूली प्रिंसी विश्वकर्मा पारस जोशी अनुष्का अग्रवाल कल्पना गुप्ता अनुराधा अंजली प्रिंसी भारती गुप्ता मोनिका साहू कशिश रोशनी गुप्ता मनीषा आस्था रेणु जूही अध्यापकों सहित आराध्या वंश गुप्ता कार्तिक मिश्रा मान्य सोनी सहित लगभग 120 बच्चो ने उपस्थित थे।

रिपोर्टर - संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.