ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल मे कॉलेज के संस्थापक कीर्ति शेष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की 7 वी पुण्यतिथि

झांसी : मऊरानीपुर की प्रमुख शिक्षण संस्था ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल मे कॉलेज के संस्थापक कीर्ति शेष जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता की 7 वी पुण्यतिथि विद्यालय सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम में लोकेश रूसिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा की सीबीएसई स्कूल की अलख जगाकर संस्थापक ने बहुत ही नेक कार्य किया था। महेंद्र पाठक ने कीर्तिशेष संस्थापक के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आपकी दयालुता, बुद्धिमत्ता और उदारता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण नगरिया, कृष्ण बल्लभ कठिल, कृष्ण कुमार पुरवार, कमलेश मिश्रा, सोहन अग्रवाल, कैलाश गुप्ता, दीपक मोदी, दीपक बिलैया, विक्रम रूसिया, शीलू मोदी, ओम प्रकाश मोदी, जय शंकर देवलिया, पूनम लोहिया, ममता लोहिया, शरद लोहिया, हेमंत लोहिया, राम नारायण नायक, ब्रजेश साहू, कुक्कू लोहिया, दिलीप नगरिया, प्रमोद रिछारिया, अरविंद मोदीसहित ट्रस्टी अखिलेश गुप्ता, कमलेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अरुण गुप्ता, अरुणिम गुप्ता, काव्य गुप्ता, मीरा गुप्ता, रचना गुप्ता, कुमुद गुप्ता, कंचन गुप्ता आदि आगंतुक द्वारा चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
रिपोर्टर : संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.