अब झांसी बनेगा हुनर का हब – IWP Academy की ऐतिहासिक शुरुआत,

झांसी : बुंदेलखंड की धरती पर पहली बार फैशन, कॉस्मेटोलॉजी और इंटीरियर जैसे रोजगारपरक कोर्स में आज झांसी में IWP Academy, मनस्विन टावर में प्रेस वार्ता में झांसी के युवाओं के लिए एक नई दिशा और उम्मीद की किरण बनकर IWP Academy (इंटरनेशनल वीमेन पॉलिटेक्निक) ने बुंदेलखंड में अपने पहले केंद्र की शुरुआत के बारे में बताया गया। इस अवसर पर इ0 मुकेश गुप्ता, मानस्विन, रजनी गुप्ता, मुकेश वर्मा और केंद्र मैनेजर कपिल उपस्थित रहे।
यह पहल मनस्विन मुकेश गुप्ता के नेतृत्व में शुरू की गई है। IWP Academy पिछले 26 वर्षों से स्किल एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और अब तक 30,000 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है। अब यह अनुभवी संस्थान झांसी में मनस्विन ग्रुप के साथ मिलकर जैसे आधुनिक फैशन डिजाइनिंग, गारमेंट कंस्ट्रक्शन, मेकअप, हेयर व स्किन, इंटीरियर डिजाइन, फाइन आर्ट्स, ग्राफिक व एनीमेशन, फोटोग्राफी, डिजिटल बिजनेस, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, एनपीटीटी और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट जैसे दर्जनों कोर्स शुरू कर रहा है।
संस्थान को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) से मान्यता प्राप्त है और यह भारत सरकार के उस लक्ष्य का भागीदार है जिसके अंतर्गत 15 करोड़ नागरिकों को कौशल शिक्षा देने की योजना है। साथ ही मंगलायतन विश्वविद्यालय और सुभारती विश्वविद्यालय से इसकी अकादमिक साझेदारी है, जिससे छात्र डिग्री और मास्टर्स कोर्स भी कर सकते हैं।
IWP Academy की शुरुआत 5 अगस्त से एप्टेक कंप्यूटर के मनस्विन टावर स्थित कैंपस में हो रही है, यह कैंपस पिछले 33 वर्षों से झांसी में कंप्यूटर शिक्षा का विश्वसनीय नाम बना हुआ है।
मानस गुप्ता ने इस मौके पर कहा, अब समय आ गया है कि हम झांसी में प्रतिभा को सिर्फ पहचानें नहीं, बल्कि उन्हें तराशें और अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाएं। IWP Jhansi युवाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और स्किल्ड बनाएगा। यह झांसी को बीड़ा जैसे अवसरों हेतु स्किल हब बनाएगा और इस हेतु इसमें इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त कोर्स, बेहद किफायती फीस, लाइव प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप, प्लेसमेंट सपोर्ट और करियर गाइडेंस, दुबई, लंदन जैसे शहरों में इंडस्ट्री इवेंट्स और एक्सपोज़र, अनुभवी फैकल्टी और उद्यमियों का नेटवर्क है।
IWP Academy के केंद्र पहले ही दिल्ली (जनकपुरी, लाजपत नगर, मॉडल टाउन, नजफगढ़), गाज़ियाबाद और फरीदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में सफलता के साथ कार्यरत हैं। अब झांसी को भी वही अवसर और पहचान मिलने जा रही है।
No Previous Comments found.