बुंदेलखंड राज्य का वादा नहीं निभाने पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री के पुतले को लेकर सत्ताधीशों के दबाब मैं पुलिस से हुई जमकर झूमा झटकी

झांसी :  बुंदेलखंड राज्य निर्माण की वादा खिलाफी के विरोध मे बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व मे बुंदेली योद्धा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री के पुतले को आग के हवाले नहीं कर पाये l कसम राम की खाते है, बुंदेलखंड राज्य बनवाएंगे और बहुत सहा है अब न सहेगें, बुंदेलखंड तो लेकर रहेगे के नारे लगाते हुए गांधी पार्क से प्रधानमंत्री,  गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री के पुतले लेकर कचहरी चौराहे पहुंचे तो वहाँ बड़ी संख्या मे उपस्थित पुलिस बल पुतले को छीनना चाहा पर मोर्चा के योद्धाओं ने पुतले को जलाने का प्रयास कियाl। बुंदेली योद्धाओं के साथ पुतले को लेकर जमकर झूमा झटकी हुई अंत मे कड़ी मशक्कत  करके पुतले को आग लगाने के पहले पुलिस ने छीन लिया l यह सत्ता धारी जनप्रतिनिधियों ने मुखबिरी करके जो पुतला छुड़ाने का कार्य किया उसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ेगा  बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री का पुतला फ़ूकना नहीं चाहता परन्तु अखण्ड बुंदेलखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने खासकर सांसदो द्वारा बुंदेलियों की शीघ्र राज्य निर्माण की भावनाओ से पत्र लिख कर न तो अवगत करवाया है और न ही लोक सभा मे प्राइवेट मेम्बर बिल रखा इसलिए मोर्चा को पुतला फ़ूकने  का कार्य करना पढ़ा l अखण्ड बुंदेलखंड के सांसदों का आचरण एवं व्यवहार बुंदेलखंड राज्य निर्माण के विरोध का है जो बुंदेलियो में आक्रोश भरता जा रहा है l पुतला फ़ूकने कर प्रयास करने वालों मे  एडवोकेट अशोक सक्सेना महामंत्री, , रघुराज शर्मा प्रवक्ता, वरुण अग्रवाल कोषाध्यक्ष,  गिरजा शंकर राय , हनीफ खान,  कुंवर बहादुर आदिम,प्रदीप नाथ झा, सी डी लिटोरिया, कलाम कुरैसी,गोलू ठाकुर ,रामजीसिंह जादौन, ब्रजेश राय, सचिन साहू, विजय रायकवार, शंकर रायकवार, घनश्याम गौत्तम, अभिषेक तिवारी,प्रेम सपेरे, प्रभु दयाल कुशवाहा,अनिल कश्यप जिलाध्यक्ष, आशीष रायकवार अध्यक्ष महानगर, , राजेंद्र कुमार पूर्व पार्षद,  हरीश वीरू , राजेशलोहिया,  अलीशान, शाहजहाँ बेग़म, कुंती राय, राधा वर्मा, आशमा, बॉबी, चौधरी राहत कुरैशी, सिकंदर खान, दिलीप रायकवार आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.