‘स्मार्ट हेलमेट’ मॉडल को मिला राष्ट्रीय मंच

झांसी - जनपद के ब्लॉक बंगरा में विज्ञान एवं नवाचार को बढ़ावा देने वाली भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जनपद झांसी के एक छोटे से गांव पठाकरका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र स्वतंत्र रंजन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 7 में अध्ययनरत स्वतंत्र रंजन का चयन उनके अनूठे और समाजोपयोगी वैज्ञानिक विचार “स्मार्ट हेलमेट” के लिए हुआ है। यह चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान के माध्यम से किया गया। इस योजना के तहत उन्हें वैज्ञानिक मॉडल निर्माण हेतु ₹10,000 की अनुदान राशि प्रदान की गई। शिक्षिका के मार्गदर्शन में गढ़ा अभिनव विचार स्वतंत्र रंजन को इस नवाचार यात्रा में मार्गदर्शन मिला विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका नाहिद खान का, जिनके सतत प्रेरणा और निगरानी में छात्र ने विचार से लेकर मॉडल निर्माण तक की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। ‘स्मार्ट हेलमेट’ नामक यह मॉडल सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायक हो सकता है। हेलमेट में ऐसे सेंसर और तकनीक का उपयोग किया गया है, जो बिना हेलमेट पहने वाहन स्टार्ट नहीं होने देता, जिससे सड़क सुरक्षा में क्रांतिकारी सुधार संभव है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन दिनांक 24 जुलाई 2025 को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, झांसी में आयोजित INSPIRE अवार्ड के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में स्वतंत्र रंजन ने अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में झांसी व ललितपुर जनपदों से कुल 177 चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के सत्रों में INSPIRE योजना के लिए चयनित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गांव से राष्ट्रीय मंच तक का सफर छात्र स्वतंत्र रंजन की यह सफलता यह प्रमाणित करती है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। सीमित संसाधनों के बावजूद अगर सही मार्गदर्शन, प्रेरणा और मंच मिले तो ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रकार की योजनाएं ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र में रुचि बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने शिक्षिका नाहिद खान और छात्र स्वतंत्र रंजन की प्रशंसा करते हुए विद्यालय को गौरवान्वित करने के लिए आभार प्रकट किया। विज्ञान और नवाचार का उज्ज्वल भविष्य INSPIRE योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार की भावना और अनुसंधान प्रवृत्ति को प्रारंभिक स्तर से विकसित करना है। यह योजना न केवल छात्रों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देती है बल्कि उन्हें भविष्य में वैज्ञानिक, इंजीनियर, टेक्नोक्रेट और अनुसंधानकर्ता बनने की दिशा में भी प्रेरित करती है। स्थानीय स्तर पर बढ़ रहा नवाचार का माहौल ब्लॉक बंगरा क्षेत्र में इस प्रकार की वैज्ञानिक गतिविधियों और नवाचार के प्रति विद्यार्थियों की बढ़ती रुचि यह दर्शाती है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सकता है। विद्यालय के अन्य छात्र भी स्वतंत्र रंजन से प्रेरणा लेकर नवाचार की दिशा में कार्य कर रहे हैं। यह सफलता न केवल छात्र स्वतंत्र रंजन, उनकी शिक्षिका और विद्यालय की उपलब्धि है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है।
संवाददाता - धीरेन्द्र सोनी
No Previous Comments found.