मिस्टर एंड मिस इंडिया स्टार 2025 के विजेताओं को डॉ० संदीप ने किया पुरस्कृत

झाँसी : फेम एंटरटेनमेंट और शताक्षी सलून के संयुक्त तत्वाधान में मिस्टर एंड मिस इंडिया स्टार 2025 के साथ किड्स फैशन शो और डांसिंग व सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन जनपद के इलाइट चौराहे समीप स्थित सनराइज होटल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी, सेलिब्रिटी अताथि के रूप में फिल्म अभिनेता मोहम्मद अली व विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हाशिम खुर्शीदी उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर आयोजक सलमान खान और व्यवस्थापक सम्राट ने तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा अपनी-अपनी प्रस्तुति आकर्षक रूप से दी गई, प्रतिभागियों में मिस्टर इंडिया स्टार 2025 का पुरस्कार शुभ खरे और मिस इंडिया स्टार 2025 का पुरस्कार राधिका अग्रवाल को मिला, वहीं फर्स्ट रनर अप के रूप में अनस और वाणी शाक्य तथा सेकंड रनर अप के रूप में शिवांश साहू और रितु वर्मा ने अपना स्थान बनाया। बच्चों में तैमूर आलम और कशिश राही ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया वहीं डांस में हेमंत वर्मा और गायन में स्वेच्छा प्रथम व अलीना द्वितीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा फैशन केवल कपड़ों या दिखावे तक सीमित नहीं है। यह एक अभिव्यक्ति का माध्यम है, यह हमारी सोच, हमारी संस्कृति, और हमारी आत्म-विश्वास का प्रतिबिंब है। फैशन हमें यह अवसर देता है कि हम अपनी रचनात्मकता, अद्वितीयता, और व्यक्तित्व को प्रस्तुत कर सकें। फैशन एक बदलती हुई कला है। समय के साथ नए ट्रेंड्स आते हैं और पुराने ट्रेंड्स लौटकर फिर से लोकप्रिय हो जाते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम जो पहनते हैं, उसमें हमें खुद को सहज और आत्म-विश्वासी महसूस करना चाहिए। प्रतियोगिता में डांस निर्णायक की भूमिका दीपा यादव, फैशन शो निर्णायक की भूमिका अदिति भटनागर व गायन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका दलजीत दलेर ने निभाई। कार्यक्रम प्रायोजक के रूप में श्रीमान श्रीमती, आर्यन मेकअप अकैडमी, दानिश शूज, एमएफ मेंस सलून, बैलून वाला व मोक्ष कैफे का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगियों के रूप में स्वाति, नैंसी प्रजापति,विजय, नसीम खान और सैफ अली, की प्रमुख भूमिका रही।
No Previous Comments found.