“पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से कुएं में गिरे मोर की बची जान, वन विभाग के सुपुर्द”

झांसी :  ग्राम पलरा, थाना उल्दन क्षेत्र में एक कुएं में गिरा मोर पुलिस और वन  विभाग की संयुक्त टीम की तत्परता से सकुशल बचा लिया गया। आज रात लगभग 08:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पलरा गांव के बाहर एक मोर कुएं में गिर गया है। सूचना मिलते ही PRV 5729 के माध्यम से उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत बन विभाग को सूचित किया। सूचना पर बन दरोगा मनोज कुमार और चौकी इंचार्ज रण विजय बहादुर सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने भावनात्मक समर्पण और बेहतर तालमेल से मोर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके पश्चात मोर को प्राथमिक उपचार और देखरेख हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया, ताकि उसे उचित इलाज मिल सके। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग की इस त्वरित और मानवीय कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यदि समय पर सहायता नहीं मिलती तो मोर की जान जा सकती थी। शेष क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण और कुशल है।

रिपोर्टर : धीरेन्द्र सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.