"जेएमसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, 210 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण"

झांसी : जेएमसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन आज आचार्य डॉ. हरिओम पाठक, अध्यक्ष, रेट क्रॉस सोसाइटी झांसी एवं समाजसेवी विभा मिश्रा, सुजीत चतुर्वेदी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस शुभ अवसर पर अस्पताल परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 210 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
डॉ. आशुतोष मिश्रा ने उपस्थित मरीजों को हृदय, श्वसन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं एवं सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी। अस्पताल में आधुनिक आईसीयू, ओटी सहित अत्याधुनिक मशीनों की व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। 35 बेड की सुविधा से सुसज्जित इस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ वेदमंत्रों एवं सुंदरकांड पाठ के साथ आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
डॉ राधा मिश्रा ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीज को दांतों को स्वस्थ रखने संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर राजकुमार मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, अविनाश शुक्ला एडवोकेट, हरिशंकर बुधौलिया, रीना मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा एवं राजू शर्मा द्वारा सभी मरीजों एवं आगंतुकों का स्नेहपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रमोद मिश्रा एडवोकेट ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.