पंजाब एंड सिंध बैंक के समावेशन अभियान में दी गई योजनाओं की जानकारी

झांसी : आज पंजाब एंड सिंध बैंक के तत्वाधान में वित्तीय समावेशन अभियान और कस्टमर आउटरीच कैंपेन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य श्याम सुंदर सिंह यादव रहे। वित्तीय समावेशन अभियान को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित किए गए इस समारोह में बैंक के महाप्रबंधक गजराज देवी सिंह ठाकुर ने बैंक की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बैंक की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय समावेशन अभियान के तौर पर जन धन खातों की श्रृंखला को आगे बढ़ाने के लिए हम कटिबद्ध हैं और इसलिए भी, क्योंकि इन खातों के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के बड़ी संख्या में काम करने वाले लोगों को जीवन बीमा की सुविधा भी उपलब्ध होती है। उन्होंने बैंक के सभी ठेकेदार खाताधारको तथा व्यवसायियों से अपील की कि वह अपने अधीन काम करने वाले श्रमिकों तथा स्टाफ मेम्बर का खाता अवश्य खुलवाएं, ताकि उन्हें जीवन सुरक्षा मिल सके। महाप्रबंधक ने यह भी कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर देने के लिए संकल्पित है। आने वाले दिनों में बैंक 200 से अधिक शाखाएं खोलने जा रही है, जिसमें केवल बुंदेलखंड में 10 शाखाएं खोली जाएगी। इन अतिरिक्त शाखाओं के माध्यम से हम ग्राहकों को और बेहतर सेवा दे सकेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए जोनल मैनेजर अगम कुमार ने बैंक की सरलीकरण प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार शर्मा ने बैंक से सीडी रेशियो बढ़ाने की अपील की। इस अवसर पर सीनियर मैनेजर दिलीप सिंह शेखावत, जोनल अधिकारी सुभाष चंद्र पांडे, जो ऑफिशियल चंद्र प्रकाश यादव, झांसी के शाखा अधिकारी रोहित कुमार झाँगड़ी, हरनीत सिंह साहनी, ज्योति कुमारी, सीएसए विदित दुआ, परमेंद्र भार्गव, तिलक राज यादव के अलावा व्यवसाई अशोक अग्रवाल, रविकांत दुबे, शैलेंद्र शिवहरे, संतोष साहू, राजेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, सोहन सिंह यादव तथा अन्य ग्राहक भी मौजूद रहे।
No Previous Comments found.