गरिया गांव में जबरन जमीन पर कब्जे का आरोप, सुबह के अंधेरे में शुरू किया निर्माण कार्य शुरू

झांसी : प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गरिया गांव में कुछ लोगों ने एक प्लॉट पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसकी शिकायत प्रेमनगर पुलिस से की गई है। गरिया गांव निवासी बाबूलाल कुशवाहा ने बताया कि उसने अपनी पत्नी गीता कुशवाहा के नाम से 10 अक्टूबर 2013 को गाटा संख्या 869 मौजा गरिया गांव में श्रीमती सखी देवी पत्नी स्वर्गीय भूपत प्रकाश निवासी ट्यूब वेल रोड खाती बाबा झांसी से एक प्लॉट खरीदा था। उस प्लॉट पर 6, 7 व 8 अगस्त को एक व्यक्ति 8-10 लोगों के साथ आया और जबरन प्लॉट पर कब्जा कर प्लॉट पर जबरन निर्माण करा रहे हैं। इसका विरोध करने पर विपक्षी धमकी दे रहे हैं, जबकि विपक्षी का प्लॉट आराजी नंबर 870 में है। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर भी की।साथ ही सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर आई पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर स्पष्ट किया कि लेखपाल द्वारा नपाई होने तक कोई कार्य न किया जाए। इसके अलावा 7 अगस्त को पीड़ित ने अपर उप जिला अधिकारी से शिकायत की। उन्होंने थाना प्रेमनगर पुलिस को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था कायम रहे। इसके बावजूद उक्त व्यक्ति ने प्लॉट पर सुबह 5 से काम शुरू कर दिया। पीड़ित ने कब्जा रुकवाने विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की है।
No Previous Comments found.