ग्राम बगरौनी में बारिश बनी काल-कच्ची दीवार गिरने से अधेड़ की मौत,गांव में पसरा मातम

झांसी - थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम बगरौनी में रविवार देर रात हुई तेज बारिश एक परिवार के लिए काल बनकर आई। बारिश के बीच एक पुरानी कच्ची ईंट की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर गांव के अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बगरौनी निवासी सुरेश कुमार यादव (पुत्र स्व. सोनीलाल यादव) रविवार रात करीब 11:30 बजे अपने घर के पास मौजूद थे। उसी समय गांव के ही अनिल यादव (पुत्र स्व. पहाड़ सिंह) के गैर-आवासीय कच्चे ईंट की दीवार तेज बारिश के कारण अचानक धराशायी हो गई। दीवार सीधे सुरेश कुमार के ऊपर आ गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से दब गए और घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार सुबह करीब 09:32 बजे मृतक के पुत्र नरेन्द्र यादव ने थाना उल्दन में लिखित तहरीर देकर पूरी घटना की जानकारी दी और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर उपनिरीक्षक रणविजय बहादुर सिंह, कांस्टेबल 499 धनीराम और पीआरडी 4040 गजेन्द्र कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक परिवार का प्रमुख सहारा थे, जिसकी अचानक हुई मौत से घर का सहारा टूट गया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर : धीरेन्द्र सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.