बुंदेलखंड राज्य निर्माण का वचन न निभाने पर आगामी चुनाव में भुगतना होगा परिणाम- भानु सहाय

झांसी : बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेंट किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का संघर्ष बहुत लम्बे समय से किया जा रहा है। सन 2014 के चुनाव में नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह एवं उमाभारती ने भगवान राम व अम्बेडकर जी को साक्षी मानकर हम बुन्देलियो को बचन दिया था कि तीन साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य बना दिया जायेगा। तीन साल के वचन की जगह ग्यारह साल तीन माह गुजर चुके हैं परन्तु अभी तक कार्यावाही भी प्रारंभ नहीं किए जाने से बुन्देलखण्ड की जनता मैं काफी रोष उत्पन्न हो गया है जो गंभीर रूप लेता जा रहा है।
एक तरफ कहा जाता है कि सरकार छोटे राज्यों की पक्षधर है परंतु सत्तादल के सांसद, विधायक एवं पदाधिकारी राज्य निर्माण के प्रति आबाज उठाने में ज़ुरेज रहे हैं। जिससे जनता मैं इनके खिलाफ भी राज्य निर्माण विरोधी होने का माहौल बनता जा रहा है जो कि सरकार के लिए घातक होगा।
अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार बुन्देलखण्ड राज्य बनाए जाने की कार्रवाई प्रारंभ करें व सत्तादल के नेताओ से बुन्देलखण्ड राज्य के पक्ष मैं कार्य करने का निर्देश दिया जाये।
यदि सत्तादल के सांसद, विधायक, एवं पदाधिकारी बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के समर्थन में कार्य करना प्रारंभ नहीं करेंगे तो बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा जनता के साथ इनका विरोध करने के लिए बाध्य हो जायेगा।
ज्ञापन में मांग की गई कि उत्तर प्रदेश से झाँसी, बांदा, जालौन, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर, एवं चित्रकूटधाम एवं मध्य प्रदेश से सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया,दमोह,निबाडी एवं पन्ना जिलों के तथा तहसील लहार, पिछोर, करैरा, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी एवं चित्रकूट को सम्मिलित कर अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण शीघ्र करके अपना वचन पूरा करे अन्यथा विरोध झेलने को तैयार हो जाएं। ज्ञापन भेंट करने वाले में रघुराज शर्मा , उत्कर्ष साहू , कुंवर बहादुर आदिम, गिरजा शंकर राय प्रदीप नाथ झा, हनीफ खान, ब्रजेश राय, रसीद कुरैशी , विकास पुरी , गोलू ठाकुर , अरुण रायकवार , प्रेम सपेरे , कलाम कुरैशी , कुलवंत सिंह खालसा , अनिल कश्यप, राजेश लोहिया, चौधरी राहत कुरैशी , शाहजहाँ बेग़म , चौधरी महमूद कुरैशी ,बॉबी, चन्द्रकुमार, प्रभुदयाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे|
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.