वोट चोरी व गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस व सपा का इलाईट चौराहे पर प्रदर्शन

झांसी : आज इलाईट चौराहा पर कांग्रेस और समाजवादी युवजन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव के संयुक्त नेतृत्व में नई दिल्ली में वोट चोरी के विरोध में इण्डिया गठबंधन के सांसदों को चुनाव आयोग के कार्यालय जाने से बलपूर्वक रोकने व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी सहित विपक्षी सांसदों की गिरफ्तारी किये जाने का जोरदार विरोध करते हुये अपने नेताओं की तुरंत रिहाई की मांग करते हुये प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान के जरिये लोकतंत्र में हर मतदाता को निष्पक्ष चुनाव का अधिकार दिया है । परंतु मोदी सरकार ने पिछले लोकसभा चुनाव में लाखों वोटो की चोरी की । झांसी -ललितपुर संसदीय सीट भी वोट चोरी कर जीती गई ।
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह यादव ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन वोट चोरी के खिलाफ जंग जारी रहेंगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष देशराज रिछारिया राहुल गांधी की चुनाव आयोग से शुद्ध मतदाता सूची की मांग का समर्थन करते हुये कहा कि मोदी सरकार का हर कदम लोकतंत्र व संविधान विरोधी है जिसका पुरजोर विरोध किया जाना चाहिये।
इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, राजेन्द्र सिंह यादव, छोटे राजा कमर, हेमंत यादव मऊरानीपुर, सुन्दर राजपूत ,सागर मन्सूरी ,हिमांशु परसर , पुष्पेंद्र यादव,राहुल गुर्जर , सुरेन्द्र दांगी संजय पाल , विजय झांसया, अनिल रिछारिया, अमीर चंद आर्य, शैलेंद्र वर्मा शीलू,भूपेन्द्र मैलानी , राहुल सक्सेना,स्वदेश , सैय्यदअयान अली , सतीश रायकवार,जिशान खान ,शफीक अहमद मुन्ना, अमित करौसिया,उमा चरण वर्मा, पवन शाक्या आदि उपस्थित रहें।
No Previous Comments found.