ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल और जी किड्स प्ले स्कूल के बच्चों ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया

झांसी : इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व प्रातःकालीन ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल और जी किड्स प्ले स्कूल के क्लास नर्सरी से 3 तक के बच्चो अपना 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। देश में हर तरफ स्वतंत्रता दिवस उत्सव की धूम है और तैयारियां चल रही हे। और हर घर तिरंगा अभियान ने सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व की रौनक को और बढ़ा दी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती साधना सेन, प्रिय गुप्ता, अलका गुप्ता, शिवानी तिवारी, स्वाति तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु पाराशर प्रिंसिपल ने की। बताया
स्वतंत्रता दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की याद दिलाता है। इस दिन देश भर में झंडारोहण, परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। जो हमारे देश प्रेम और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश के गीतों पर नृत्य किए। सैनिकों की वेशभूषा में बच्चो के जज्बे को उनके नृत्यों में देखने लायक था। इस अवसर पर भारती सचदेवा, किरण बाजपेई, सोनिया सोनी, अंजू यादव, जेनिस अंजू वर्मा, भारती गुप्ता, मोनिका साहू, रुबीना सहाना, रक्षा तिवारी, पूजा सेंगर, कीर्ति, पारस जोशी, प्रिंसी, अनुष्का, जूली, कल्पना गुप्ता, अनुराधा, अंजली, रोशनी गुप्ता, मनीषा सोनी, रेणु, आस्था, जूही, अर्चना वर्मा सहित आदि विद्यालय स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - संतोष श्रीवास
No Previous Comments found.