ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से भारत की नारी ने दुश्मनों को सिखाया कड़ा सबक- बाबूलाल तिवारी

झांसी : आज जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम के मुख्य आतिथ्य में 79वें स्वतंत्रता दिवस एवं हर घर तिरंगा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन पं0 दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान हरगोविन्द कुशवाहा, सदस्य विधान परिषद डाॅ0 बाबूलाल तिवारी एवं जिलाध्यक्ष महानगर हेमन्त परिहार गणमान्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस के पश्चात जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सभी आजादी का जश्न मना रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे पहले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई का कार्य किया गया। केन्द्र और प्रदेश की सरकार समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के विकास के लिए पूर्ण रुप से कटिबद्ध है। आज के इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी अभिनन्दन के पात्र है।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद डाॅ0 बाबूलाल तिवारी ने अपने सम्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि आजादी के बुन्देलखण्ड का बहुत ही नजदीक का रिश्ता है, क्योंकि बलिदान की प्रेरणा स्रोत वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई इसी क्षेत्र से है। उन्होने कहा कि हाल ही में आयोजित आॅपरेशन सिन्दूर के माध्यम से भारत की नारी ने आंतकवादियों को सबक सिखाने का कार्य किया, यह हमारे लिए अत्यधिक गर्व की बात है।79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें प्रदान करते हुये कहा कि हमारे अनगिनत देशभक्तों तथा अमर बलदानियों ने जीवन भर संघर्ष करके, अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश को स्वतंत्रता दिलाई। आजादी की सुरक्षा के लिए आर्थिक व सामाजिक स्वाधीनता को और सशक्त बनाने का दायित्व विशेष तौर पर नयी पीढ़ी पर है। उन्होने कहा कि हम सभी को समस्त समुदायों के महापुरुषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं इंसानियत पर बल देने की शिक्षा दी है। इस राष्ट्रीय पावन पर्व पर हमें उन महानुभावों के कार्यो को भी आदरपूर्वक स्मरण करना चाहिए, जिससे समाज में मानवता का महत्व बन सके। जिला प्रशासन के कार्मिकों को अपने कर्तव्यों का अनुपालन करते हुये देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए। समारोह में आर्य कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं एवं सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा देशभक्ति के परिपूर्ण गीतों एवं नृत्यों का प्रदर्शन किया।
समारोह में अतिथियों द्वारा विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधान, बीसी सखी एवं अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों का प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया, इसके साथ मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना के लाभार्थियों को भी पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणों एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद द्वारा उपस्थित अतिथिगणों, लाभार्थियों एवं अन्य महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ समाजसेविका/शिक्षाविद् डाॅ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
समारोह में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, सचिव झांसी विकास प्राधिकरण उपमा पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, उप निदेशक राजकीय संग्रहालय डाॅ0 मनोज कुमार गौतम, उपायुक्त स्वतः रोजगार ब्रजमोहन अम्बेड, उपायुक्त मनरेगा शिखर श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रती वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू
No Previous Comments found.