झांसी के प्राचीन मंदिर श्री मुरली मनोहर मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

झांसी :  “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मुरली मनोहर मंदिर के सदस्यों ने मंदिरों को भव्य रूप से सजाया,फूलों और लाइटिंग से सजे मंदिर में श्रद्धालु सुबह से ही दर्शन के लिए उमड़ पड़े। शाम होते ही झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। मध्यरात्रि में जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, मंदिरों में नंद घर आनंद भयो के जयकारे गूंज उठे। घंटा-घड़ियाल और शंख की ध्वनि से पूरा मंदिर प्रांगण कृष्णमय हो उठा। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। भक्तों ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को हर्ष और आस्था के साथ मनाया।” इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी पं.बसन्त गोलवलकर, पं हर्ष गोलवलकर,अमन पुरी,अजय राय,अंशुल पाल, सौरभ साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


रिपोर्टर : आकाश कौशल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.