प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

झांसी : स्वतंत्रता दिवस पर प्रभागी अधिकारी कार्यालय में मुख्य वन संरक्षक एच वी गिरीश मुख्य अतिथि के द्वारा प्रांगण में ध्वजारोहण कर देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तथा राष्ट्रध्वज को सभी ने सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाकर आजादी की 79वीं स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान मुख्य अतिथि व वन संरक्षक झांसी महावीर कौजलगी, प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार,आर्य,आईएफएस आकांक्षा जैन के द्वारा उपस्थित 11 वन कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री गिरीश ने अपने उद्बोधन में देश की प्रगति और खुशहाली के पर्यावरण की महत्वता पर प्रकाश डाला। डीएफओ नीरज कुमार ने कहां की इस बार अच्छी वर्षा होने के कारण जितने भी पेड़ बन महोत्सव के दौरान लगाए गए सभी को सा कुशल बचाना हमारे विभाग और कर्मचारियों की जिम्मेदारी। इस अवसर पर देवेंद्र कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी, बृजेन्द्र कुमार पांचल स्टेनो, राजकुमार अकाउंटेंट, हरिश्चन्द्र गुप्ता मानचित्रकार, नवल कुमार उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, रामकुमार वरिष्ठ सहायक, गौरव वरिष्ठ सहायक झांसी तथा राधेश्याम दिवाकर क्षेत्रीय वनाधिकारी गुरसराय, अशोक कुमार क्षेत्रीय वनाधिकारी मड़ावरा, सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।
No Previous Comments found.