ब्लाॅक बबीना व बड़ागांव के बीएलओ एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण 19 अगस्त को

झांसी : सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी झांसी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पाण्डुलिपि तैयार किये जाने का कार्य दिनांक 19 अगस्त से 29 सितम्बर 2025 तक किये जाने के निर्देश दिये गये है। उपरोक्त के क्रम में नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाईजर को प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण कार्य दिनाक 19 अगस्त 2025 को नवीन तहसील झांसी के सभागार में किया जायेगा, जिसमें विकास खण्ड बबीना के बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक तथा विकास खण्ड बड़ागांव के बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण अपरान्ह 12 बजे से 01 बजे तक दिया जाएगा। सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी ने विकास खण्ड बबीना एवं बड़ागांव के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

रिपोर्टर - अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.