ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल मऊरानीपुर में जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ

झांसी : ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल, सभागार मऊरानीपुर में जन्माष्टमी एवं गणेश चतुर्थी का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। पूरा विद्यालय परिसर भक्ति और उमंग के रंगों से सराबोर हो उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन चेयरपर्सन श्रीमती कंचन गुप्ता,और  विशिष्ट अतिथियों रजनी अग्रवाल, नेहा शर्मा, प्रीति श्रीवास, सुप्रिया गुप्ता, काकिरीटी, स्वाति तिवारी, हेमलता एवं सुलेखा जी द्वारा सम्पन्न किया गया। अथिति ने अपने उद्वोधन में कहा जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाने वाला एक उत्सव है,।और भारत में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस उत्सव में भक्त उपवास करते हैं, मध्यरात्रि में कृष्ण की पूजा करते हैं, और दही-हांडी जैसे आयोजनों में भाग लेते हैं। सेंटर हेड भारती गुप्ता ने बताया भगवान कृष्ण को विष्णु का अवतार मानने के कारण, यह वैष्णव संप्रदाय के हिंदू भक्तों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

सेंटर हेड दुबे चौक कीर्ति चौधरी ने बताया जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी मथुरा में एक बड़ा त्यौहार है और इसे बहुत ही श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाया जाता है। पूरा शहर सजाया जाता है और लोग बहुत खुश और आनंदित मूड में दिखाई देते हैं।
रानीपुर सेंटर हेड रोशनी गुप्ता ने बताया दही हांडी उत्सव जन्माष्टमी के अगले दिन, यानी गोकुला अष्टमी पर मनाया जाने वाला एक उत्सव है, जो भगवान श्री कृष्ण की माखन चुराने की बाल लीलाओं को याद करता है. इस उत्सव में, दही से भरी हांडी (मटकी) को ऊंचाई पर बांधा जाता है और गोविंदाओं (लोगों की टोली) की टीम पिरामिड बनाकर उसे फोड़ने की कोशिश करती है. यह परंपरा महाराष्ट्र और गोवा में विशेष रूप से मनाई जाती है. 
इस अवसर पर विद्यालय के सभी जी किड्स प्ले स्कूल के बच्चो ने मनमोहक नृत्य, नाट्य मंचन और मनभावन प्रस्तुति कर सभी का मन जीत लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण जन्म, मटकी फोड़, भजन-कीर्तन एवं गणेश वंदना ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया और उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो उठा। इस अवसर पर बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में गभारती सचदेवा , जैनीस खान ,  पूजा सेंगर , रक्षा तिवारी ,सहाना खान ,अर्चना वर्मा
भारती गुप्ता ,मोनिका साहू ,कशिश मैम, रौशनी गुप्ता ,मनीषा सोनी ,
आस्था जैन ,रेनू मैम, जूही मैम कीर्ति चौधरी, कल्पना गुप्ता ,प्रिन्सी मैम, पारस जोशी अनुराधा चौधरी, अंजलि आर्य ,प्रिन्सी आदि टीचर्स उपस्थित थे।

रिपोर्टर : संतोष श्रीवास

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.