श्री श्री 108 सिद्ध खाती बाबा मंदिर निर्माण के उपरांत हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

झांसी : दतिया गेट बाहर स्थित गुलाम गौस का पार्क के अंदर आज नव निर्मित श्री श्री 1008 सिद्ध खाती बाबा मंदिर के दर्शनारम्भ पर विशाल भंडारा एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए मंदिर निर्माण करने वाले एवं कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार गुप्ता राजू रंग वाले के द्वारा बताया गया कि यह एक प्राचीन और सिद्ध पीठ मंदिर है। उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के अवसर पर आज आनंद चौदस के दिन क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है , पहले यहां एक छोटा सा चबूतरा था क्षेत्र वासियों के द्वारा मिलकर मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया परंतु धन के अभाव में यह कार्य बीच में ही रुक गया।काफी लंबे समय से मंदिर निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा था राजू ने इसके निर्माण की जिम्मेदारी लेकर स्वयं अपने निजी संसाधनों से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण कराया राजू का कहना है कि उनके पूर्वज इस मंदिर की सेवा करते थे जब यहां कुछ नहीं था और तभी से उनके मन में यह इच्छा थी कि वह इस मंदिर का भव्य निर्माण करायें और फिर छोटे से मंदिर का विशाल रूप आज सबके सामने आया और क्षेत्रवासियों के लिए दर्शन के लिए अब मंदिर पूरी तरह से खोल दिया गया है। माना जाता है कि इस मंदिर में जो भी अपनी मनोकामना करता है वह पूर्ण होती है।
कार्यक्रम में विजय कुमार प्रजापति, अनिल कसतबार, ग्यासी लाल, घनश्याम प्रजापति, कुंज बिहारी नामदेव, वीरेंद्र गुप्ता, पंडित नगाइच, अर्जुन कुशवाहा, धनीराम प्रजापति, राजेंद्र विश्वकर्मा ,अमित सेठ, अरविंद सेठ, इंजीनियर सागर, राजेश राय ,बृजेंद्र खरे, बालकिशन दुबे,गंगाधर अमर, सीताराम पाल, प्रकाश भगत जी, लखन खरे आदि मौजूद रहे। आभार आशीष नीखरा के द्वारा व्यक्त किया गया ।
No Previous Comments found.