बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान 2.0 का आयोजन, डॉ० संदीप ने कलाकारों का किया उत्साहवर्धन

झाँसी : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी समाजसेवी एवं पत्रकार अनूप खरे द्वारा बुंदेलखंड प्रतिभा सम्मान 2.0 संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य व जिला पंचायत अध्यक्ष निवाड़ी सरोज प्रेमचंद राय, प्रज्वल यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी, दीपमाला कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस, प्रियंका साहू डिप्टी मेयर झांसी नगर निगम, समाजसेवी मनीष रावत के विशिष्ट आतिथ्य में दीनदयाल सभागार में आयोजित किया गया। अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर लक्ष्मी सिंह, अंतर्राष्ट्रीय कलाकार एवं बूगी बूगी डांस विनर बेबी इमरान, एफएम रेडियो फेम आशु उर्फ टिल्लू राजा, जूनियर सोनू निगम सावन कुमार, लाफ्टर चैलेंज विनर अरविंद सिसोदिया, इंडियन आइडल फेम आसिफ, सूफी सिंगर दलजीत, शायर कार्तिक वासने , राष्ट्रीय स्तर की कत्थक नृत्यांगना मेघा सोनी, खाटू श्याम भजन गायिका प्रियंका खंताल, भजन गायिका झील खरे आदि विश्वस्तरीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
मंच से संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने कहा बुंदेलखंड क्षेत्र की सांस्कृतिक और साहित्यिक धरोहर में कई महान कवि, साहित्यकार और कलाकार शामिल हैं, जिनके नाम क्षेत्र की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं। आधुनिक युग में सोशल मीडिया क्रिएटर्स और पॉडकास्टर भी बुंदेलखंड की लोककला, भाषा और संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म्स पर युवा क्रिएटर्स अपनी रचनात्मकता के माध्यम से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक कहानियां, लोकगीत और सामाजिक मुद्दे व्यापक दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। पॉडकास्टिंग के क्षेत्र में बुंदेलखंड के युवा विशेषज्ञ स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बन रहा है। हम सभी को बुंदेलखंड के इन कलाकारों, संगीत वादकों, और डिजिटल युग के क्रिएटर्स का सम्मान करना चाहिए और प्रेरणा लें कि किस प्रकार वे अपनी कला और प्रतिभा से क्षेत्र का गौरव बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार आरिफ शहडोली, बृजेश मौर्य, सिमरन कौर, ऑस्कर विजेता फिल्म लापता लेडिस के कलाकार सुंदर लिखार, धर्मेंद्र खरे एवं झांसी की एक्ट्रेस मॉडल काजल कुशवाह ड्रेस डिजाइनर सौम्या राज एवं लेट्स लहंगा से सौम्या साहू, झांसी के पहले पॉडकास्ट चैनल से रवि खरे, आकाशवाणी उद्घोषिका शिवानी वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बेबी इमरान एवं लाफ्टर चैलेंज विनर एवं बिग एफएम फेम आशु उर्फ टिल्लू राजा द्वारा किया गया व अंत में सभी का आभार आकाशवाणी उद्घोषिका एवं प्रधानाध्यापिका डॉक्टर किरण लता राही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार दीपक नीखरा, अनुराग तिवारी, गौरव खरे, आशुतोष वर्मा, आशीष यादव, प्रवीण श्रीवास्तव, संदीप नामदेव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.