ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मंतशा को डॉ० संदीप ने किया सम्मानित

झाँसी- अमर उजाला द्वारा मां तुझे प्रणाम के तले आयोजित ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता में संघर्ष सेवा समिति की सदस्य मंतशा कुरैशी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 16 महिलाएं फाइनल तक पहुंची थीं तीन अलग-अलग राउंड में फाइनल में पहुंची महिलाओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई आखिरी में मंतसा कुरैशी ताज जीतने में कामयाब रहीं। यह सम्मान प्राप्त करने पर उन्हें संघर्ष सेवा समिति कार्यालय आमंत्रित किया गया जहां डॉक्टर संदीप द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत तथा प्रशस्ति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। मंतशा को सम्मानित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता में आपकी जीत के पीछे प्रतिभा, आत्मविश्वास और सौम्यता का विशेष योगदान है हम कामना करते हैं कि आप यूँ ही नए मुक़ाम हासिल करें और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनें। इस अवसर पर मीना मसीह ,कोसर जहां, सूरज वर्मा, राहुल रैकवार,दीक्षा साहू, मुस्कान विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, राजू सेन राकेश अहिरवार काके भैया आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.