मेडिकल कालेज में प्रधानाचार्य को गगन भेदी नारे लगाते हुए काले झंडे दिखा कर मेडिकल स्टाफ में भर्ती करवाने की रखी मांग

झांसी : बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं स्वस्थ मंत्री के लिए काले झंडे फहराते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी व प्रधानाचार्य म.ल.ब. मेडिकल कॉलेज के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया कि अति पिछड़ा व बदहाल बुंदेलखंड के लोगों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता हैं इसलिए बुंदेली लोग सरकारी चिकित्सालयों पर निर्भर होकर अपनी बीमारी का इलाज करवाने को बाध्य रहते हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। बुंदेलखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पताल, सी.एच.सीयों व पी.एच.सीयों में न तो पर्याप्त चिकित्सक, मेडिकल, पैरामेडिकल स्टाफ हैं और न चिकित्सीय उपकरण। इस कारण जो थोड़े सामर्थ्यवान लोग हैं वो लखनऊ या दिल्ली जाकर अपना इलाज करवा लेते हैं और जो समर्थ्यवान नहीं होते हैं उनकी जीवन लीला इलाज के अभाव में समाप्त हो जाती है।
उदाहरण के तौर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के सबसे पुराने महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की बदहालता की ओर आकर्षित कराते हुए बताना चाहते हैं कि श्रेणी क, ख, ग, घ में कुल 2039 पद श्रजित है जिसमे 1371 पद खाली हैं। एक तरफ सरकार कहती हैं कि उत्तर प्रदेश में सब चंगा हैं और बुंदेलखंड में विकास की गंगा हैं। बुंदेलखंड का असली चेहरा सामने हैं, यहां चिकित्सा के लाले पड़ रहे हैं फिर भी सरकार हास्यास्पद बातें बोल रही है।
चूकिं प्रदेश सरकार सरकारी चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस को रोक पाने में असक्षम है इसलिए सरकारी चिकित्सकों को प्राइवेट प्रैक्टिस से रोक हटा कर जो प्राइवेट प्रैक्टिस अलाउंस बचेगा उससे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए नए चिकित्सकों की भर्ती हो सकेगी।
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में मात्र एक एम.आर.आई, एक सी.टी, दो अल्ट्रासाउंड मशीन हैं। मेडिकल कॉलेज में 20 करोड़ से ज्यादा के चिकित्सीय उपकरणों की आवश्यकता हैं परन्तु सरकार 3-4 करोड़ ही दे रही है। क्या इससे यहां अच्छी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
जब महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज की इतनी दयनीय स्थिति है तो सोचिए बांदा और उरई के मेडिकल कॉलेजों की स्थिति क्या होगी।
समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों को चिकित्सीय क्षेत्र में नियमित किया जाये जिससे आउटसोर्स के कर्मी भी मन लगाकर कार्य कर सकेंगे।
बुन्देली योद्धा मेडिकल कालेज के मुख्य द्वार से गगन भेदी नारों के साथ झंडे लहराते हुए गगन भेदी नारे लगाते हुये प्रधानाचार्य के क़क्ष पहुंच कर ज्ञापन भेंट किया उपरांत प्रधानाचार्य ने ज्ञापन पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर आश्वासन देते हुये उ. प्र.शासन से पुरजोर त्वरित कार्यवाही करवाने की बात कही।
ज्ञापन भेंट करने वालों में रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, उत्कर्ष साहू. प्रदीप नाथ झा, हनीफ खान, गोलू ठाकुर रामजी सिंह पारीछा, ब्रजेश राय, सचिन साहू शुभम गौतम, राजेंद्र कुमार (पूर्व पार्षद),अनिल कश्यप, राजेश लोहिया, आशीष रायकवार , सीशाहजहां बेग़म, कुंती राय, राधा वर्मा, चौधरी राहत कुरैशी, महमूद कुरैशी, रघुनाथ सिंह, हरीश कुमार " वीरू ", बॉबी, एहसान अली आदि उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.