संस्था प्रयास सभी के लिए ने पुष्पवर्षा कर युवाओं के उत्साह को दिया सम्मान

झांसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस उपलक्ष्य में चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आज भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा “नमो युवा रन 2025” का भव्य आयोजन झाँसी महानगर में किया गया।
यह युवा संकल्प रैली “आत्मनिर्भर भारत”, “फिट इंडिया” और “नशा मुक्त भारत” जैसे राष्ट्रीय अभियानों को समर्पित रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य  तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री, क्षेत्रीय प्रभारी एवं विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता  उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा झाँसी जिलाध्यक्ष  हेमंत परिहार  के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

21 सितम्बर 2025 की प्रभात बेला में रानी लक्ष्मीबाई पार्क से प्रारम्भ होकर इलाहाबाद बैंक चौराहे तक पहुँची इस युवा रन रैली का संस्था “प्रयास सभी के लिए” के संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के नेतृत्व एवं अध्यक्ष  रामबाबू शर्मा  के सान्निध्य में सभी सदस्यों ने इलाईट चौराहा पर युवा और बाल धावकों पर पुष्पवर्षा कर और शीतल जल वितरण के माध्यम से हृदय से स्वागत किया।

इस अवसर पर मनमोहन गेड़ा जी ने कहा—
“यह युवा रन न केवल प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस की बधाई है, बल्कि युवाओं को एक स्वस्थ, अनुशासित और नशामुक्त जीवनशैली की ओर अग्रसर करने का प्रेरक अभियान भी है। 
इस दौड़ का मूल संदेश ‘स्वस्थ युवा – सशक्त भारत’ है।”

कार्यक्रम का कुशल संचालन के.डी. गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुशील गुप्ता, जुगल किशोर सेठ, गोपाल अमर, अवधेश कंचन, बी.पी. नायक, महेश चन्द्र मिश्रा, अशोक अग्रवाल (पीएनबी),  सुभाष पुरवार, देवेन्द्र बिलैया,  अशोक ओमहरे, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव,  डी.एस. अग्रवाल, अधिवक्ता संजय खरे, गिरीश दीवान, एच.एन. शर्मा, भरत सेठ, श्री संजय जैन (कर्नल), बृजेश बड़ौनिया, राजेश गुप्ता, लखन पटवारी तथा  बैदेहीशरण सरावगी आदि उपस्थित रहे।

अंत में कार्यक्रम में सहयोग व सहभागिता हेतु उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष एड. दिनेश वर्मा द्वारा किया गया।

रिपोर्टर : राजीव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.