थाना उल्दन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चियों को किया गया जागरूक

झांसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान फेस-5 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में थाना उल्दन पुलिस द्वारा मंगलवार को ग्राम उल्दन के कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं को सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने की। उन्होंने छात्राओं को सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों — 112, 1090, 1076, 1098, 108, 102, 1930, 181 — के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि ये नंबर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त करने हेतु हमेशा सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर महिला आरक्षी अंजलि सत्यार्थी एवं महिला आरक्षी शिवानी ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया पर सावधानी और ऑनलाइन सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया।

साथ ही छात्राओं को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा, आत्मविश्वास और सामाजिक जागरूकता की भावना को मजबूत बनाना रहा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर : धीरेन्द्र सोनी
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.