बॉक्सिंग छात्रावास, झॉसी के पृथ्वी ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपने मुक्को के दम पर सिल्वर मैडल जीता
झांसी : 69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय बालक बॉक्सिंग अण्डर-17 प्रतियोगिता जो कि इटानगर अरूणाचंल प्रदेश में दिनांक 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर, 2025 तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में उ0प्र0 बॉक्सिंग टीम से प्रतिनिधित्व करते हुए, आवासीय छात्रावास, झॉसी में पिछले तीन वर्षो से बॉक्सिंग कोच सुनील कुमार के मार्ग दर्शन मंे प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए, पृथ्वी ठाकुर भार वर्ग-60 किग्रा0 ने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीस बालक बॉक्सिंग अण्डर-17 प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर जनपद-झॉसी एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। इनक नियमित अभ्यास एवं कडी मेहनत से पूर्व मंे भी अनेको प्रतियोगिताओं में पृथ्वी ठाकुर ने तीन बार राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके है, उक्त प्रतियोगिता में बॉक्सिंग छात्रावास के 63 किग्रा0 में प्रबल प्रताप एवं हिमांशु यादव ने 80 किग्रा0 ने भी प्रतिभाग किया। पृथ्वी ठाकुर के रजत पदक जीतने पर श्रीमती रती वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक झॉसी, डॉ0 रोहित पाण्डेय कोषाध्यक्ष जिला बॉक्सिंग संघ उ0प्र0 झॉसी, श्री अब्दुल हमीद सचिव जिला बॉक्सिंग संघ झॉसी श्री संजीव सरावगी ओलम्पिक संघ मण्डल संयोजक झॉसी, श्री सुबोध खाण्डेकर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, श्री अंकुर राणा भारोत्तोलन कोच, श्री सुजीत तिवारी हॉकी कोच, श्री बृजेन्द्र यादव वरिष्ठ क्रिकेटर, श्री निसार खान, श्री विकास उपाध्याय एन0आई0एस0 हैण्डबाल कोच, श्री मो0 हफीज, श्री विकास वेंदया आदि खेल प्रेमियों ने बधाई व शुभकामनायें दी। उक्त जानकारी सुनील कुमार उप क्रीड़ाधिकारी मेजर ध्यानचन्द स्पोर्टस स्टेडियम, झॉसी द्वारा दी गयी।
No Previous Comments found.