यातायात माह में स्कूली बच्चों द्वारा किया गया अद्भुत प्रदर्शन
झांसी : यूं तो विभिन्न तरीकों से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो प्रत्येक स्थान पर जाकर यातायात नियमों के बारे में बताया जा रहा है ऐसे में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बीबी जीटीएस मूर्ति के दिशा निर्देशन में झांसी स्थित ग्राम डेली के सेंट स्टीफनस ग्लोबल स्कूल में ट्रैफिक चीफ वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा स्कूल के प्रांगण में यातायात माह 2025 को रेखांकित कर उस पर बच्चों को खड़ा करके ड्रोन के माध्यम से लोगों को एक संदेश पहुंचाने का कार्य किया कि यातायात नियमों का पालन डर से नहीं बल्कि दिल से करें ,नियमों का पालन अपने लिए और अपने अपनों के लिए करें, इसी के साथ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के विषय में बताया गया व यातायात जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में परिवहन विभाग से आर आई संजय सिंह,यातायात विभाग से टी आई उमाकांत ओझा, रक्सा थाने से मिशन शक्ति प्रभारी एस आई दिनेश गिरी , ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा , सोशल मीडिया ब्लॉगर अंकित कुशवाहा, विद्यालय की प्राचार्य नताशा जैकब, प्रबंधक सैमसंग जैकब ,आयशा खान, श्रद्धा सिन्हा, संकेत जैन ,सौरभ, संजीव, पूजा ,दीक्षा ,अंश, अमित, फरहान व शिखा तथा महिला कांस्टेबल प्रतिभा पाटिल, रिनेश दीक्षित उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक , ट्रैफिक चीफ वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा एवं आभार प्रबंधक सैमसंग जैकब द्वारा व्यक्त किया गया।
No Previous Comments found.