मिशन शक्ति केंद्र और एंटी रोमियो टीम के अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन
झांसी : आज अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह द्वारा जनपद झाँसी पुलिस लाइन सभागार में पुलिस महानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी आकाश कुलहरि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति की उपस्थिति में जनपद झाँसी के समस्त थानों पर गठित मिशन शक्ति केन्द्र एवं एंटी रोमियो टीमों के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के दौरान एडीजी द्वारा मिशन शक्ति केन्द्रों एवं एंटी रोमियो टीमों के कार्यों की समीक्षा करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही,टीमों को संवेदनशीलता, तत्परता एवं प्रोफेशनल दृष्टिकोण के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एडीजी द्वारा झाँसी परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों से उपस्थित रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए साइबर अपराध की रोकथाम से सम्बन्धित जागरूकता एवं पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि बदलते तकनीकी परिवेश में प्रत्येक पुलिस कर्मी को साइबर अपराधों के नवीन तरीकों एवं उनकी रोकथाम के उपायों की जानकारी होना आवश्यक है।
साथ ही, एडीजी द्वारा जनमानस को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम के सदस्यगण सहित जनपद पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अंकित साहू


No Previous Comments found.