चहुं ओर "मैं भी वीरांगना" रानी स्वरूपों ने दुश्मनों को ललकार दी अभिनय प्रस्तुति

झांसी :  मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में दीपांजलि के अन्तर्गत इंजी.पी एन गुप्ता के दिशा निर्देशन , राष्ट्रीय कन्वीनर अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में रानी लक्ष्मीबाई झांसी स्वरूप प्रतियोगिता में आज मैं भी वीरांगना के तहत अभिनव अभिनय प्रस्तुति दी। गोयनका स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा मल्होत्रा के दिशा निर्देशन में सहयोगी शिक्षिकाओं ने रानियों की अभिनय प्रस्तुति करायी। रानी स्वरूपों में से श्रेष्ठ 4 रानियों में  वान्या कुशवाहा , मानवी मलिक , कायरा अग्रवाल , वैभवी कुशवाहा को फाइनल प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। संचालन हिमानी और वैष्णवी ने किया।  कैंट पब्लिक स्कूल सदर बाजार में प्रधानाचार्या अर्चना जैन के दिशा निर्देशन में सहयोगी शिक्षिकाओं ने विद्यालय की रानी स्वरूपों की अभिनय सहित प्रस्तुति करायी। पलक , वंशिका , जानवी व देवांशी मिश्रा को फाइनल का टिकिट दिया गया।  इससे पूर्व मां सरस्वती के साथ साथ महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पार्चन करते हुए राष्ट्रीय कन्वीनर व रानी स्वरूप संग प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारभ किया गया।

   रघुनाथ सहाय जैन सरस्वती विद्या मंदिर सदर बाजार में भी रानी स्वरूपों ने धूम मचायी। अंकिता , जागृति , प्रतिज्ञा व सृष्टि को फाइनल का टिकिट दिया गया।
    ओम शांति किड्स बिसाती बाजार में प्रबंधक अभय अग्रवाल के निर्देशन में सहयोगी शिक्षिकाओं द्वारा रानी स्वरूपों की अभिनय प्रस्तुति करायी। आशवी तिवारी , ईशा सोनी , जोया , आफ़सा रईन व मिस्टी तिवारी को फाइनल का टिकिट दिया गया।
   रानी स्वरूपों की अभिनय प्रस्तुति में प्रो. ज्योति वर्मा , डॉ डी एस गुप्ता ,  ज्योति कंचन , पूर्व संयुक्त निदेशक मत्स्य संजय कुमार शुक्ला , मुन्ना भइया साहू , कु. नेहा ठाकुर , श्रीमती हेमलता , श्रीमती नेहा श्रोतिय , सर्जना अग्रवाल ,  पूजा ठाकुर आदि का अतुलनीय योगदान रहा।
  संस्थान सचिव अनिल कुमार साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.