बंगरा सेकरा धवा ग्राम में आग से गरीब परिवार का नुकसान, ग्राम प्रधान ने कराया निरीक्षण
झांसी : ग्राम प्रधान तेजेश्वरी घोष ने आज ग्राम के अत्यंत गरीब परिवार नरेश (पुत्र राजाराम कुशवाहा) के आवास पर लगी आग की घटना का स्थल निरीक्षण किया। आग लगने से परिवार को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने तत्काल लेखपाल को जानकारी देते हुए मौके पर उपस्थित होकर पूरी क्षति का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान ने प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को शीघ्र राहत मुहैया कराने की मांग भी की। ग्राम के लोगों ने ग्राम प्रधान की तत्परता की सराहना की व पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने की अपील की है।
रिपोर्टर : धीरेन्द्र सोनी


No Previous Comments found.