सनशाइन क्लब झांसी सहयोगी रहेगा "मैं भी वीरांगना" रानी स्वरूप प्रतियोगिता ग्रांड फिनाले सदर बाजार में

  झांसी : सनशाइन क्लब झांसी की एक बैठक श्री विनोद अग्रवाल यूको की अध्यक्षता , संस्थापक अशोक अग्रवाल काका के सानिध्य में आहूत की गयी।

"मैं भी वीरांगना" रानी स्वरूप प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले 19 नवम्बर को रानी झांसी की जन्म जयन्ती के अवसर पर सांस्कृतिक सन्ध्या व स्कूलों में आयोजित की जा रही विद्यालय स्तरीय "मैं भी वीरांगना" प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले सदर बाजार रामलीला मैदान में सायं 6 बजे से होना सुनिश्चित किया गया है।
   इस कार्यक्रम में सनशाइन क्लब झांसी कन्धे से कन्धा मिलाकर अपने सनशाइन परिवार के मातृशक्ति सहित भरपूर सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है।  इस अवसर पर सेवा निवृत संयुक्त निदेशक मत्स्य संजय कुमार शुक्ला , अजय कुमार सिंह राठौर , श्रीमती आशा अग्रवाल व ऑन लाइन वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार डालमिया , पूर्व अध्यक्ष विशाल गुप्ता , संजय लिखधारी , प्रमोद अग्रवाल , डॉ कृष्ण मोहन अग्रवाल , अनूप बिन्दल , अनिल कुमार नायक , संजीव गर्ग , डॉ निधि अग्रवाल , आदि ने सर्व सम्मति से यह घोषणा की। सभी के प्रति आभार सनशाइन क्लब सचिव अजय कुमार राय ने व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.